चितावा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरी की वारदात नाकाबंदी कर तलाश जारी

लोरां का बास नालोट पुलिस थाना क्षेत्र चितावा में आज सुबह करीब 10:30 बजे कुछ अज्ञात शातिरों ने किन्नर के वेश में एक घर में घुसकर घरवालों को सूंघाकर बेहोश किया और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना में प्रयुक्त स्काई ब्लू रंग की गाड़ी बताई जा रही है। गाड़ी में एक व्यक्ति लाल रंग के कपड़े पहने हुए किन्नर के वेश में था, जबकि ड्राइवर के हल्की मूंछें होने की जानकारी सामने आई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अपने-अपने थाना हल्का क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ