जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (IPS) के निर्देशन में डीडवाना–कुचामन पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने जिले की टॉप-10 वांछित सूची में शामिल, पिछले 09 वर्षों से फरार चल रहे धारा 299 सीआरपीसी में वांछित आरोपी कुनाराम उर्फ कानाराम को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पीलवा थाना पुलिस द्वारा की गई, जिन्होंने आरोपी को कालेटड़ा क्षेत्र से दस्तयाब किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2017 में पीलवा थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में लंबे समय से फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून से भागने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ