डीडवाना -कुचामन पुलिस की नावां में बड़ी कार्रवाई पांच गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 28 किलो 860 ग्राम गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तारडीडवाना-कुचामन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नांवा थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना नांवा व डीएसटी की संयुक्त टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 28 किलो 860 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। मौके से गांजा का परिवहन कर रहे पांच आरोपियों — दिनेश, विमल, विकेश्वर, टिकेश्वर व हितेश — को गिरफ्तार किया गया, वहीं परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा और वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ