डीडवाना–कुचामन जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मकराना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 156 ग्राम गांजा के साथ आरोपी अब्दुल हफीज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया व वृताधिकारी विक्की नागपाल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
उप निरीक्षक बलबीर खान ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ