ग्रामीणों का कहना है कि राजास गांव में चिकित्सालय के लिए भूमि तो पहले ही आवंटित हो चुकी है, लेकिन लंबे समय से निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। इससे खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और गंभीर मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर रोष जताया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चिकित्सालय निर्माण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बाद में प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर तत्काल चिकित्सालय निर्माण शुरू करने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ