डीडवाना–कुचामन पुलिस की जुआरियों पर सख्त कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

डीडवाना–कुचामन।
श्रीमती ऋचा तोमर (IPS), पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना–कुचामन के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डीडवाना–कुचामन पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धन्नाराम, त्रिलोकचंद एवं गजेन्द्र के रूप में हुई है। आरोपी ताश के पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से 44,580 रुपये नकद जुआ राशि बरामद की है।
इसके साथ ही जुआ खेलने में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था भंग करने वालों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ