डीडवाना -कुचामन जिले मे एक रोडवेज बस और बोलेरो की भिड़ंत हो गयी! हादसे मे बोलेरो सवार 3 महिलाओ सहित 4 लोगो की मोके पर ही मौत हो गयी,
पुलिस ने बताया की हादसा शनिवार सुबह लाडनू सुजानगढ़ मार्ग पर पाबोलाव बालाजी मंदिर के पास हुआ बस सीकर डिपो की थी जो जयपुर जा रही थी इस भीषण हादसे मे 4 लोग घायल भी हुए है!
हादसा इतना भयानक था की सभी लोग गाड़ी मे बुरी तरह फंस गए मेडिकल टीम ने मुश्किल से उन्हें निकाला
सभी घायलों को लाडनू के सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है सभी मृतक मोमासर और राजलदेसर के रहने निवासी है
रोडवेज बस मे बैठी कुछ सवारिया भी घायल हुयी है जिन्हे मामूली चोटे है हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया!
0 टिप्पणियाँ