🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

लालास संगीता प्रकरण को लेकर वापस धरने का ऐलान, हजारों लोगो के जुटने का आव्हान, हनुमान बेनीवाल हो सकते है शामिल!

 लालास मे विगत दिनों विवाहिता संगीता की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस जाँच से असंतुष्ट होकर वापस चितावा थाना मुख्यालय पर धरने का ऐलान किया है 

संघर्ष समिति की बैठक मे निर्णय लिया गया की 8 सितंबर को वापस चितावा थाना मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा!


पूर्व मे आस पास के लोगो ने परिजनों के साथ धरना दिया था उसमे पुलिस की और से मांगो को लेकर आश्वाशन दिया था 

परन्तु समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई ठोस और उचित कार्रवाई नहीं की है 


पूर्व मे दिए धरने मे सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम धोद के पूर्व विधायक पेमाराम, युवा कांग्रेस नेता रामनिवास पोषक, सरपंच मनोज लोरा, मनोज मेघवाल,कुलदीप सेवर लालास, नरेश भींचर,एडवोकेट रमेश सोहु, सारिका चौधरी, रजनी गावड़िया, मनोज भगत सहित आस पास के जनप्रतिनिधि हजारों लोगो के साथ इक्क्ठा हुए थे!


नतीजन पुलिस के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ था 




क्या था प्रकरण -

पिछले दिनों लालास गाँव मे विवाहिता संगीता की संदिग्ध मौत हो गयी थी परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी उसके बाद रिपोर्ट थाने मे दर्ज हुई, पुलिस ने मामले को आत्महत्या बताने पर लोगो मे आक्रोश हो गया और धरने पर बैठ गए!

मृतका का पति सुभाष दिल्ली पुलिस मे था जिसकी कथित प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल हुई थी 

परिजनों की मुख्य मांग यह भी थी प्रेमिका को भी जाँच कर आरोपी बनाया जाये पुलिस ने धरने को आश्वाशन से खत्म करवाया था!



अब वापस हजारों लोगो के जुटने का आव्हान -

कल संघर्ष समिति ने बैठक कर वापस धरने का ऐलान किया है 

सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जा रही है 

हजारों लोगो के जुटने का भी अंदेशा है 


हनुमान बेनीवाल आ सकते है -

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने मे आ सकते है 

पूर्व दिनों ज़ब वो पास के वीर तेजाजी मंदिर आये तब अपने सम्बोधन मे कहाँ था की अगर मुझे आना पड़ा तो न्याय के लिए मे जरूर आऊंगा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ