राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
मकराना।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मकराना पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह “Run for Unity” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौड़ का शुभारंभ थाना प्रभारी की अगुवाई में किया गया, जिसमें पुलिस जवानो और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना था। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “एकता में शक्ति है” जैसे नारे लगाकर लोगों में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
थाना प्रभारी ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। पुलिस विभाग ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का कार्य करता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ