🙏 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏

रुलानियां हत्याकांड के आरोपी लंगड़ाते हुए कोर्ट मे पेश, रिमांड पूरा, जेल भेजा,

कुचामन में चर्चित रमेश रुलानिया हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को शहर में परेड करवाई। पुलिस अभिरक्षा में आरोपियों को जब अदालत में पेश किया गया, उससे पहले उन्हें थाने से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया, जहां आसपास मौजूद लोगों की भीड़ उमड़ आई।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हुई इस हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

परेड के दौरान आरोपी लंगड़ाते हुए नज़र आए, विगत दिनों आरोपी गणपत गुर्जर अनुसंधान के दौरान भागने के प्रयास मे चोटिल हो गया था 
चोट के दर्द से आरोपी चीख चिल्ला रहा था 
अन्य आरोपी महेश धर्मेंद्र और जुबेर भी लंगड़ाते हुए नज़र आये 



कोर्ट ने चारो आरोपियों को रिमांड अवधी पूरी होने के बाद जेल भेज दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ