कुचामन। रमेश रुलानिया हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ाला निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतु चारण की तलाश तेज कर दी है। बदमाश विजेन्द्र चारण और रोहित गोदारा के संपर्क में रहने वाले जीतु चारण का नाम इस पूरे हत्याकांड में सामने आया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जीतु चारण ने ही आरोपितों को हथियार उपलब्ध कराए थे तथा वारदात को अंजाम देने के लिए जरूरी मदद दी थी।
जांच में सामने आया है कि जीतु चारण के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह शातिर प्रवृत्ति का अपराधी है। रमेश रुलानिया हत्याकांड के चार मुख्य आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है,
जबकी कई सहयोगियों को गिरफ्तार किया था जबकि जीतु चारण की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को पकड़वाने या उसकी जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। एसपी ऋचा तोमर ने आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति जीतु चारण की लोकेशन या ठिकाने की सूचना दे, उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ